जयपुर: ‘लाल डायरी’ से चर्चा में आए राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा शिवसेना में शामिल हो गए हैं. झुंझुनूं के उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में राजेंद्र सिंह के गांव गुढ़ा में आयोजित कार्यक्रम में महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में उन्होंने शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की.
यह कार्यक्रम गुढ़ा के बेटे शिवम गुढ़ा के जन्मदिन पर आयोजित किया गया. जिसमें शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे झुंझुनूं पहुंचे हैं. शनिवार सुबह महाराष्ट्र सीएम शिंदे गुढ़ा गांव पहुंचे. जहां विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने उनकी आगुवानी की. जिसके बाद मंच पर उन्होंने गुढ़ा के शिवसेना में शामिल होने की घोषणा की.
शिंदे ने गहलोत पर साधा निशाना
शिवसेना में शामिल होने के बाद राजेंद्र गुढ़ा को समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है. गुढ़ा का पार्टी में स्वागत करते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने एक साल पहले यहीं पर कहा था कि गुढ़ा के कारण मैं मुख्यमंत्री हूं, फिर उन्हीं को बर्खास्त कर दिया. शिंदे ने गुढ़ा को शिवसेना का पटका पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया.
पिछले साल सीएम गहलोत हुए थे बर्थडे में शामिल
राजेंद्र गुढ़ा के बेटे के बर्थडे कार्यक्रम को लेकर गांव में तैयारियां जोरों पर है. राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने पिछले साल अपने बेटे के जन्मदिन पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को बुलवाया था. जिसमें अशोक गहलोत ने यह कहते हुए गुढ़ा की तारीफ की थी कि अगर राजेंद्र सिंह गुढ़ा नहीं होते तो मैं सीएम नहीं होता.
कई बार दल बदल चुके हैं राजेंद्र गुढ़ा
पहले लोजपा, फिर बसपा, फिर कांग्रेस और अब शिव सेना.
राजेंद्र सिंह गुढ़ा की सियासी पारी लोक जन शक्ति पार्टी से शुरू हुई थी. तब उनके छोटे भाई रणवीर सिंह गुढ़ा ने उदयपुरवाटी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. लेकिन कुछ समय दोनों भाई राजेंद्र सिंह गुढ़ा और रणवीर सिंह गुढ़ा अलग हो गए. इसके बाद 2008 में राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने बसपा से चुनाव लड़ा और कांग्रेस में शामिल हो गए.