चंबा. सड़क हादसे तो अमूमन देश के हर हिस्से में होते हैं. लेकिन क्या आपने सुना है, कि उनके मरने के बाद, उनकी याद में मंदिर बनाया जाता है? आपको जानकर हैरानी होगी कि, हिमाचल के चंबा में सड़क हादसे होने के बाद, मरने वाले के परिवार वाले मृतक की याद में सड़क किनारे ही एक छोटा सा मंदिर बनाते हैं और यही कारण है कि जब आप चंबा के पहाड़ी रास्तों से गुजरते हैं तो किनारों पर कई छोटे-छोटे मंदिर दिखते हैं, ये सभी मंदिर किसी भगवान के नहीं बल्कि सड़क हादसों में अपनी जान गंवाने वालों की याद में बनाए गए हैं.
चंबा जिला एक पहाड़ी क्षेत्र है यहां की भौगोलिक स्थिति के कारण यह सड़क हादसे होते रहते हैं. इन सभी हादसों का मुख्य कारण वहां पर सड़क के किनारे क्रैश बैरियर का ना होना माना जाता है, हैरानी की बात यह है कि जिन-जिन स्थानों पर हादसे हो चुके हैं, विभाग द्वारा उन स्थानों पर अभी तक कोई क्रैश बैरियर नहीं लगाए गए हैं.
मरने वालों की याद में बनाए गए ये मंदिर ‘ब्लैक स्पॉट’ का भी काम करते हैं यह मंदिर वहां सड़क पर वाहन चलाने वाले चालकों को वाहन सम्भल कर चलाने की चेतावनी देने का भी काम करते हैं. यहां अब तक सड़क हादसों में सैंकड़ों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं लेकिन सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता दिखाई दे रहा है. न जाने सरकार यहां और कितने मंदिर बनते हुए देखना चाहती है.