शिमला. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने प्रदेश के युवाओं को घर के पास ही उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए मंगलवार को शिमला के राज्य सचिवालय में 10 डिग्री कॉलेजों की आधारशिला रखी. उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री की मौजूदगी में मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेसिंग से हरोली व बसदेहडा कॉलेजों सहित कुल दस डिग्री कॉलेजों की आधारशिला रखी.
उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली कॉलेज को भवन देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया. अग्निहोत्री ने कहा कि अब हरोली में तीन सरकारी कॉलेज व दो सरकारी आईटीआई हो गए हैं. इस अवसर पर हरोली में एडीएम सुखदेव सिंह, एसडीएम विशाल शर्मा, तहसीलदार विजय राय सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.