ज्वालामुखी (सिहोरपाई, बारी कलां व थिल पंचायत). हिमाचल प्रदेश स्वतंत्रता सेनानी कल्याण के उपाध्यक्ष पण्डित सुशील रत्न ने शुक्रवार को ज्वालामुखी विधायक संजय रत्न की उपस्थिति में चंगर क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में करोड़ों रुपयों की विकास योजनाओं का शुभारंभ किया.
सब से पहले उन्होंने सिहोरपाई पंचायत में नव स्तरोन्नत राजकीय माध्यमिक पाठशाला बह नगरोटा का शुभारंभ किया. इसके बाद उन्होंने सुराणी में 106.78 लाख की लागत से बनने वाले रावमापा सुराणी के अतिरिक्त भवन की आधारशिला रखी. विधायक संजय रत्न ने रेस्ट हाउस खुंड़ियाँ में चंगर क्षेत्र की 15 पंचायतों के 84 महिला मण्डलों को अपनी विधायक निधि से 10-10 हज़ार रुपये की सहायता राशि के चेक वितरित किये.
इसके बाद उन्होंने बारी कलां पंचायत में 59.18 लाख की लागत से बनने वाले सम्पर्क मार्ग, मुख्य सड़क बारी टंम्बर से घरलाहड़, इसी पंचायत में 39.45 लाख की लागत से बनने वाले सम्पर्क सड़क गाँव संगियाड़, थिल पंचायत में 31.55 लाख की लागत से बनने वाले सम्पर्क मार्ग डोला थिल से गांव चलोल तक का भूमिपूजन किया.
इस अवसर पर विधायक संजय रत्न ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्होंने ज्वालामुखी चुनाव क्षेत्र को एक आदर्श चुनाव क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिये अरबों रुपये विकास कार्यों पर खर्च किये हैं जिससे कि यहाँ के निवासियों का जीवन स्तर बेहतर हो सके.
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी मोहन शर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रजिंदर राणा, शिक्षा बोर्ड सदस्य सत्यपाल शर्मा, प्रिंसिपल मदन लाल, गुज्जर कल्याण बोर्ड सदस्य मजीद, कृषि विकास अधिकारी सुरेंद्र राणा, सुराणी पंचायत प्रधान दिलीप सिंह, बारी पंचायत प्रधान रत्न चन्द, बीडीसी सदस्य श्रेष्ठा देवी, विक्रम ठाकुर, सहायक अभियन्ता जेएन शर्मा, सहायक अभियंता रामरतन, कांता देवी, सुषमा देवी, मास्टर अमर सिंह, गीता देवी, नीलम कुमारी, कमलेश कुमारी, थाना प्रभारी एसआई रमेश चंद के साथ सभी विभागों के अधिकारी बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित रहे.