नई दिल्ली. बीएचयू के एसएसएल अस्पताल में हुई 14 लोगों की मौत पर आयी जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के बाद इस मामले में सियासी सरगर्मी बढ़ गयी हैं. इस को लेकर कांग्रेस के द्वारा उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को उनके पद से बर्खास्त करने की मांग की जा रही है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री के पद से त्यागपत्र देने की मांग की है.
दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सुरेजवाला ने इलाहाबाद के भाजपा के विधायक हर्षवर्धन के खिलाफ़ मामला दर्ज करवाने को कहा. सुरेजवाला के मुताबिक, हर्षवर्धन उस कंपनी से जुड़े हैं जिसने ऐनिस्थीसिया के बजाय उद्योगों के लिये काम में आने वाली गैस की आपूर्ति की. जिसकी वजह से मौतें हुई है. उन्होने राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ पर इल्ज़ाम लगाया कि उत्तर प्रदेश में शासन चलाने के लिये वह पूरी तरह से नाकाम रहे हैं. साथ ही उन्होने कहा ‘मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के लोगों को रोगी बना दिया है’.
गोरखपुर: ऑक्सीजन की कमी से मरने वालों की संख्या 63 हुई
रणदीप सुरजेवाला ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हमारी मांग है कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को जल्द से जल्द बर्खास्त किया जाये. उनके कार्यकाल में मौत का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. उन्होने आगे कहा कि योगी को नैतिकता के आधार पर तुरंत इस्तीफ़ा दे देना चाहिये. वह प्रदेश के लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.