शिमला. पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख देने वाले कोटखाई गैंगरेप (गुड़िया हत्याकांड व दुष्कर्म) मामले में सीबीआई ने गुरुवार को प्रदेश हाईकोर्ट में अपनी चौथी स्टेटस रिपोर्ट पेश की. सीबीआई ने इस मामले की पूरी जांच के लिए कोर्ट से एक बार फिर अतिरिक्त समय दिए जाने की गुहार लगाई है.
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय करोल और संदीप शर्मा की खण्डपीठ ने सीबीआई को मामले की जांच को 20 दिनों में पूरा करने के आदेश जारी किए हैं. अब इस मामले की अगली सुनवाई 11 अक्टूबर को होगी. मामले की जांच में हो देरी पर कोर्ट ने सीबीआई से नाखुशी जताई और अगले 20 दिनों में मामले की पूरी जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा. इससे पूर्व 6 सितम्बर को पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सीबीआई को फटकार लगाई थी और दो हफ्ते का समय दिया था.
जानकारी के अनुसार गुड़िया मामले के पांच आरोपियों के लाइ डिटेक्टर टेस्ट की रिपोर्ट अभी तक सीबीआई को नहीं मिली है. मामले को सुलझाने में इस रिपोर्ट की अहम भूमिका हो सकती है. गुड़िया मामले और इससे जुड़े सूरज हत्याकांड मामले में सीबीआई पिछले 2 माह से जांच कर रही. प्रदेश हाईकोर्ट ने 19 जुलाई को दोनों मामलों की जांच के आदेश सीबीआई को दिए थे.
सूरज हत्या केस में सीबीआई ने बड़ी कार्यवाही करते हुए प्रदेश पुलिस के आईजी ज़हूर जैदी और डीएसपी मनोज जोशी सहित 8 पुलिस वालों को गिरफ्तार किया है.