धर्मशाला. अपने रिश्तेदार के घर शोक मनाने पहुंची महिलाओं पर अचानक से मकान के ऊपर वाली छत गिर गई. जिसके कारण एक नहीं बल्कि 20 महिलाएं घायल हो गई. जिसमे 7 महिलाओं को गंभीर चोटे आई है. सभी महिलाओं को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. सड़क से आधा किलोमीटर दूर से घायल महिलाओं को लाना मुश्किल हो गया था. लेकिन फिर भी लोगों ने जैसे तैसे महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया.
प्रशासन ने अभी तक कोई सुध नहीं ली
घायल महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने के दो घंटे के बाद भी प्रशासन की तरफ से कोई नहीं आया और ना ही घटना स्थल पर कोई पहुंचा था. सभी अधिकारी मुख्यमंत्री के कांगड़ा दौरे में व्यस्त है. किसी को भी इस प्रकार की घटना की तरफ ध्यान देने का वक्त नहीं है.
बरसात की वजह से गिरी छत
जिले में हो रही भारी बरसात के कारण मकान की छत गिर गई. प्रभावित परिवार ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है. लोगों का कहना है कि सभी लोग विनोद कुमार के घर पर शोक व्यक्त करने आये थे और अचानक से मकान की छत गिर गई. जिससे महिलाओं को चोटें आई है.