लाहौल स्पीति के क्वारिंग गांव में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा 22 लाख रूपये की लागत से ‘हाॅपर प्रणाली’ से निर्मित डीसिल्टिंग टैंक व पाईप की सिंचाई योजना का लोकार्पण विधायक रवि ठाकुर ने किया. इस अवसर पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए रवि ठाकुर ने कहा कि लाहौल-स्पीति के किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए वर्तमान सरकार प्रयासरत है. इस योजना के तहत क्वारिंग में 22 लाख की लागत से निर्मित योजना से इलाके के करीब 450 बीघा भूमि सिंचित होगी.
उन्होंने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को इस योजना को रिकॉर्ड समय में पूरा करने पर बधाई देते हुए कहा कि विभाग ने मात्र तीन माह में इस योजना को पूरा कर जनता को समर्पित किया है. उन्होंने बताया कि क्वारिंग गांव में पेयजल की भी किल्लत है जिसके लिए पेयजल भण्डारण टैंक का कार्य जल्द पूरा कर इलाके में पानी की किल्लत को दूर किया जायेगा. इस अवसर पर सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अभियन्ता राज कुमार कोन्डल ने बताया कि हाॅपर प्रणाली से निर्मित डीसिल्टिंग टैंक का निर्माण जिले में पहली बार किया गया है जो यहां की भौगोलिक परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए कारगर सिद्व होगी. इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.