बद्दी(सोलन). प्रदेश में पशुओं की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार देर रात को भी बद्दी में पशुओं से भरा कैंटर को पकड़ा गया. पुलिस ने कुल 14 भैसों और 11 कटड़ों को पकड़ा है.
शिव सेना पंजाब के जिला अध्यक्ष मुकेश लक्की ने बताया कि पंजाब से आई सूचना के बाद शिव सेना ने नालागढ़ में नाका लगाया था. नाका तोड़कर भागे कैंटर का शिव सैनिकों ने बद्दी तक पीछा किया और उसे रोक लिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कैंटर को कब्जे में ले लिया है.
डीएसपी बद्दी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने देर रात पशु से भरा कैंटर पकड़ा है जिसमें 14 भैसें और 11 कटड़े भरे हुए थे. मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि पशुओं को घुमारवीं से उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था.