कुल्लू. प्रदेश में विधानसभा चुनावों की घोषणा के दिन जैसे-जैसे समीप आते जा रहे हैं, यहां राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में कुल्लू जिला के अंदर कांग्रेस की टिकट के चाहने वाले भी उम्मीदों के सहारे पार्टी का टिकट पाने के लिए जुगाड़बाजी में जुट गए हैं.
इसके लिए जिला के चार निर्वाचन क्षेत्रों से अभी तक 32 लोगों ने टिकट के लिए आवेदन किया है. इससे कांग्रेस को अकेले कुल्लू जिला से ही आठ लाख रुपये एकत्र हो गए हैं, जबकि अभी टिकट आवेदन करने के लिए एक दिन शेष है.
सबसे ज्यादा आवेदन बंजार निर्वाचन क्षेत्र से
जानकारी के अनुसार कुल्लू जिले में सबसे अधिक दावेदार बंजार निर्वाचन क्षेत्र से हैं, जहां सर्वाधिक 10 लोगों ने पार्टी से टिकट की मांग की है. बंजार हलके से टिकट पाने वालों में से आठ लोगों ने जिला कांग्रेस कमेटी को आवेदन किया है. जबकि दो लोगों ने अपना आवेदन पत्र सीधा शिमला पार्टी कार्यालय को भेजा है.
इसके अलावा सबसे कम आवेदन सदर की कुल्लू सीट के लिए आए हैं, जहां केवल पांच लोगों ने 25-25 हजार के ड्राफ्ट के साथ अपनी एप्लीकेशन भेजी है. इसी तरह आनी निर्वाचन क्षेत्र से नौ आवेदन आए हैं, जिनमें से चार जिला कमेटी, जबकि पांच आवेदन राज्य कार्यालय शिमला गए हैं.
कुल्लू जिला के मनाली विधानसभा क्षेत्र से आठ लोगों ने टिकट की मांग करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी को आवेदन किया है. इसे लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर ने कहा कि अभी तक पूरे ज़िले से कुल 32 आवेदन आए हैं, जबकि अभी एक दिन और बचा है, जिसमें बाकी के लोग टिकट के लिए आवेदन करने वाले हैं.
उन्होंने कहा कि जिला कमेटी को प्राप्त हुए सभी आवेदनों की सूची बनाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेज दी है. टिकट देने का कार्य हाईकमान का है और जिसे भी टिकट मिलेगा, सभी पार्टी नेता व कार्यकर्ता अपने-अपने हलके में एकजुट होकर उसका समर्थन करेंगे.
एप्पल वैली बना कांग्रेस राजनीति का केंद्र
कुल्लू जिले में इन दिनों होटल एप्पल वैली कांग्रेस राजनीति का केंद्र बना हुआ है, जहां न केवल पार्टी प्रभारी सुशील कुमार शिंदे आकर रुक रहे हैं, बल्कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भी अपने दौरे पर यहां कांग्रेसियों से मंत्रणा कर रहे हैं. एप्पल वैली के मालिक अरुण शर्मा ने भी कुल्लू सदर से पार्टी टिकट की मांग कर रखी है, जिनके पार्टी प्रभारी शिंदे से अच्छे संबंध हैं. ऐसे में जिला के कई अन्य कांग्रेसी भी टिकट की चाहत में यहां आकर गोटियां फिट कर रहे हैं.
इसी कड़ी में कुल्लू दशहरे में बतौर मुख्यातिथि आए वीरभद्र सिंह ने भी यहीं आकर कांग्रेसियों से बैठक की, जहां जिला के कई नेता भी उनसे आकर मिले. माना जा रहा है कि इन चुनावों में शिंदे से नजदीकियां होने के चलते अरुण शर्मा को कांग्रेस का टिकट मिल सकता है, जो पहले भी तीन बार टिकट की मांग कर चुके हैं और इस बार उनका दावा अधिक मजबूत कहा जा रहा है. यही नहीं कुल्लू जिला के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों से टिकट के अन्य दावेदार भी अरुण के संबंधों का लाभ उठाना चाहते हैं.