घुमारवीं(बिलासपुर). घुमारवीं उप मण्डल के दधोल कस्बे में एक दिवसीय आयुर्वेदिक बहु विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का शुभारंभ करते हुए स्थानीय विधायक राजेन्द्र गर्ग ने कहा कि क्षेत्र के लोग स्वास्थ्य रहें और निरोगी हों इसके लिए समय-समय पर ऐसे शिविर का आयोजन होना चाहिए.
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी जयगोपाल ने बताया कि दधोल सहकारी सभा की ओर से आयोजित इस शिविर में करीब 200 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और कुछेक मरीजों को क्षेत्रीय अस्पताल में जांच हेतु जाने का परामर्श दिया गया. उन्होंने बताया कि शिविर में लोगों के बीपी, शुगर, दमा व खून के टैस्ट मुफ्त में किए गए और दवाईयां दी गईं. एमडी अशोक चौधरी सहित करीब आधा दर्जन डॉक्टरों की टीम ने चिकित्सकीय सलाह दी.