कांगड़ा (इंदौरा). नोबल कम्युनिटी संस्था हिमाचल के फतेहपुर, ज्वाली, इंदौरा क्षेत्र में कई सराहनीय कार्य कर रही है. जिसके चलते गरीब बच्चो को पढ़ाना, गरीब-बीमार लोगों का इलाज करवाना, गरीबों और बेसहारा लड़कियों की शादी में सहयोग, गरीब परिवारों को राशन आदि की सहायता करने का बीड़ा उठाया हुआ है. जिसके चलते उनके इस कार्यो को लेकर हिमाचल बासी उनकी सरहना कर रहे है.
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सीआरसी जीएसएसएस रैहन मे नोवल कोम्युनिटी के सौजन्य द्वारा प्रोजेक्ट गोथ के तहत स्कूल की पांच लड़कियों को गोद लिया गया. इसके साथ-साथ 17 इसी स्कूल की लड़कियों को जूते वितरित किए गए. लड़कियों को बुटो का यह योगदान विनीता, गैरी, अंकुश, आदि ने दान किया और युवाओं को भी गरीब बच्चो को सहयोग करने के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल कुसम गुलेरिया ,अंजू बाला, रीता ,अमन, रोहित, रोकी, संस्था के संचालक मंगल ठाकुर उपस्थित रहे.