नई दिल्ली. झारखंड और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित हिंडालको की बॉक्साइट खादान पर माओवादी हमले के बाद पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने माओवादियों पर कार्रवाई तेज कर दी है. झारखंड के सीमावर्ती छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के सामरी थाना के अंतर्गत ग्राम कुदाग व सरहद के पास माओवादियों ने कुकुद बॉक्ससाइट माइंस के छह वाहनों में आग लगा दी और दो धर्मकांटा को ध्वस्त कर दिया. लंबे अरसे बाद माओवादी झारखंड के रास्ते छत्तीसगढ़ घुसे थे.
500 की संख्या में आये नक्सली तीन घंटे से अधिक समय तक इन इलाकों में उत्पात मचाया. उन्होंने कर्मचारियों से मारपीट भी की. घायलों का इलाज अंबिकापुर के मेडिकल अस्पताल में चल रहा है. हिंडाल्को के मैनेजर की शिकायत पर नक्सलियों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
बलरामपुर जिले की ओर से सीआरपीएफ की तीन कंपनियों के अलावा छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल को तैनात किया गया है.