हमीरपुर(बड़सर). जिला के उपमंडल बड़सर में छह साल की मासूम के साथ दुराचार का मामला सामने आया है. दुराचार के इस कृत्य से देवभूमि एक बार फिर शर्मसार हुई है. मासूम के साथ हुए इस कृत्य से बड़सर के लोग सहमे हुए हैं.
पीड़ित बच्ची के परिवार ने पुलिस थाना बड़सर में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. मासूम के साथ दुराचार करने के बाद आरोपी फरार बताया जा रहा है. पुलिस आरोपी की धरपकड़ के लिए विशेष टीम का गठन करेगी.
पुलिस ने उसके रिश्तेदारों से भी पूछताछ की है. हालांकि अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं लग पाया है. पीड़ित बच्ची को मेडिकल के लिए क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर भेजा गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बड़सर क्षेत्र में प्रवासी परिवार की छह साल की बच्ची से दुराचार किया गया है. प्रवासी परिवार के ही एक व्यक्ति ने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है. मामले का अरोपी बिहार का बताया जा रहा है. व्यक्ति बहला फुसलाकर बच्ची को एकांत जगह में ले गया. कुछ देर बाद परिवार वालों ने बच्ची की तलाश शुरू की, तलाश के दौरान व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ लिया गया.
पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज किया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. पीड़ित बच्ची को मेडिकल के लिए जोनल अस्पताल हमीरपुर भेजा गया है.