नई दिल्ली. इतने कड़े फैसले लेने के बावजूद भी भारत की 85 प्रतिशत जनता मोदी सरकार पर भरोसा करती है. लेकिन रोचक बात यह है आधी से ज्यादा जनता सैन्य शासन और तानाशाही का भी समर्थन करती है. यह बात अन्तर्राष्ट्रीय रिसर्च एजेंसी ‘प्यू रिसर्च सेंटर के सर्वे में सामने आयी है.
यह सर्वे 38 देशों में करवाये गये जिसके मुताबिक भारत जैसे देश में जिसका सात दशकों का मजूबत लोकतंत्र का इतिहास है, वहां के 55 प्रतिशत लोग किसी न किसी रूप में तानाशाही का भी समर्थन करते हैं. यही नहीं, 27 प्रतिशत लोग शक्तिशाली नेता की कामना करते हैं. यही नहीं भारत एशिया के उन तीन देशों में शुमार है जहां के लोग टेक्नोक्रेसी का भी समर्थन करते हैं. भारत में इनका प्रतिशत 65, विएतनाम में 67 और फिलीपींस में 62 है.
सर्वेक्षण के मुताबिक, भारत और दक्षिण अफ्रीका जैसे दो बड़े लोकतांत्रिक देशों में क्रमश: 53 प्रतिशत और 52 प्रतिशत लोग सैन्य शासन को अपने देश के लिए अच्छा मानते हैं. खास बात यह है कि इन दोनों ही देशों में 50 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग सैन्य शासन के ज्यादा पक्षधर नहीं हैं.