हमीरपुर. डिपुओं को सप्लाई होने वाली आटे की थैली में 40 किलो की जगह 39 किलो आटा मिल रहा है. जबकि 10 किलो आटे की थैली में 9 किलो ही आटा मिल रहा है. खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा डिपुओ से मिलने वाले आटे की थैलियों में आटा कम होने के कारण डीपुधारकों को आटा वितरण करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
डीपूधारकों का आरोप है कि सरकार की अनदेखी के कारण उन्हे आए दिन नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं सरकार को बार-बार बताने के बावजूद भी कोई कार्यवाई नहीं की जा रही है. प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत बिकने वाले आटे की बोरियों में कम आटा होने का आरोप, डीपुधारक संघ ने लगाया है.
संघ के उपाध्यक्ष कवि राज ने कहा कि डिपुओं को सप्लाई होने वाली आटे की थैली में 40 किलो की जगह 39 किलो आटा मिल रहा है जबकि 10 किलो आटे की थैली में 9 किलो ही आटा उपलब्ध हो रहा है. उन्होने बताया कि हर बार थैलियों में आटा कम मिल रहा है जिससे सभी डीपुधारकों को नुकसान हो रहा है.
गौरतलब है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाले आटे की मात्रा सरकार द्वारा निर्धारित की गई है. जिसके अनुसार ही आम जनता को 10 किलो प्रति परिवार की दर पर आटा दिया जाता है. डीपुधारक संघ के उपाध्यक्ष कवि राज ने मांग करते हुए कहा कि सरकार जल्दी उनकी मांगों को पूरा करे नहीं तो कोई भी डीपू धारक गोदामों से अपना सामान नही लेंगे. जिसकी जिम्मेदार प्रदेश सरकार की ही होगी.
 
								 
         
         
         
        