शिमला. पहली बार हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के किसी अधिकारी को भारत सेवा श्री रतन पुरस्कार से नवाजा गया है. उत्तर भारत के राज्यों में अच्छी सेवा देने वाली हस्तियों को 12 वर्षो से ये पुरस्कार दिया जा रहा है. जिसमें विवेक महाजन को उन्नत भारत सेवा श्री रतन पुरस्कार से नवाजा गया है.
यह पुरस्कार उन्हे नई दिल्ली मे आयोजित एक समारोह मे प्रशासनिक और शिक्षविद् के तौर पर किये गये उनके सराहनीय योगदान के लिये प्रदान किया गया है. विवेक महाजन वर्तमान मे हिमाचल भवन, दिल्ली में डिप्टी रेजिडेंट कमिश्नर के पद पर तैनात हैं.
महाजन ने एनआईटी इलाहाबाद से बीटेक किया है और एमटेक राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली से किया है. एक शिक्षाविद् के तौर पर उनके शोध-पत्र अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी छपते रहे हैं. वह इस समय आईआईटी दिल्ली में विजिटींग फैक्लटी भी हैं.