हमीरपुर. स्पाइडर मैन को तो हर कोई जानता है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी नन्हीं बच्ची से मिलवाएंगे जो कि स्पाइडर मैन से कम नहीं है। नन्हीं बच्ची नीलम को अगर स्पाइडर गर्ल कहा जाए तो गलत नहीं होगा. क्योंकि चुटकी में ही नीलम घरों की दीवारों पर चिपक कर ऊपर पहुंच जाती है. जिसे देख हरकोई दंग रह जाता है.
उंचाई से हर किसी को डर लगता है लेकिन हमीरपुर जिला के जाहू के पास रोपा ठाठा गांव में एक नन्ही बच्ची तीन मंजिला भवन को चुटकी में चढ़ लेती है. बच्ची के इस करतब को देखकर हर कोई दांतों तले अगुलियां दबाने को मजबूर हो जाता है. दस साल की बच्ची नीलम देवी पिछले तीन सालों से घरों से साथ बनी गैलरी की दीवारों पर अपने पैरों व हाथों को चिपका कर चंद सेकंडो में ही भवन के ऊपर चढ़ती है तो काफ़ी वैलेंस बनाकर खड़ी रहती है. जितनी फुर्ती के साथ नीलम दीवारों पर चिपक कर चढ़ती है तो उतनी ही तेजी से नीचे भी आती है.
नीलम की माता सुषमा देवी का कहना है कि बेटी में इस अलग हुनर का पता कुछ समय पहले ही चला है, जब घर की गैलरी से नीलम अचानक गायब हो जाती थी. उन्होंने बताया कि कई बार बल्ब फ्यूज़ होेने पर लगाने के लिए ऊपर उठाते थे लेकिन एक बार तो वह खुद ही गैलरी में चिपक कर ऊपर चढ़ गई. सुषमा ने बताया कि नीलम चाहती है कि वह पुलिस में जाकर सेवाएं दे.
पिता मोती लाल ने बताया कि बच्ची ने खुद ही ऐसे करतब करना सीखा है. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से मना नहीं करते है, लेकिन फिर भी थोड़ा डर मन में लगा रहता है. उन्होंने बताया कि ऐसा करने से नीलम कभी थकती नही है और लगातार चढती रहती है.
दस साल की नन्हीं बच्ची नीलम देवी ने बताया कि मुझे इस तरह दीवार पर चढ़ने से डर नहीं लगता है और तीन मंजिला भवन तक ऊपर चढ़ सकती है. नीलम ने बताया कि उसे बचपन से ही दीवारों पर चढ़ने का शौक था. अब और ऊंचा चढ़ने की इच्छा होती है.
गौरतलब है कि नीलम के पिता दिहाड़ी मजदूरी करते है और माता गृहिणी है. नीलम के अलावा घर में दो बहने और एक भाई है. इस तरह नीलम के करतब लेकर कर आस पास के क्षेत्रों में भी खूब चर्चा हो रही है. जैसे जैसे बात फैल रही है तो हर कोई घर आकर नीलम से करतब करवा कर उसका हौंसला आफजाई करते है.