हमीरपुर. सुजानपुर टौणी देवी बाजार में चीड़ के पेड़ हादसों को न्योता दे रहे हैं लेकिन वन विभाग अभी तक इन्हें हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. टौणी देवी से बीडीसी सदस्य प्रेम लता ठाकुर ने विभाग के वन मंडल अधिकारी को पत्र लिखकर इन्हें हटाने की मांग की है.
प्रेम लता ने बताया कि टौणी देवी बाजार में बारिश के कारण दो चीड़ के पेड़ गिर चुके हैं. इससे यातायात बाधित हुआ और कुछ दुकानों को नुकसान भी हुआ था. अभी भी तीन पेड़ ऐसे हैं जो कभी भी गिर सकते हैं. कोई अनहोनी न हो इसके लिए इन्हें तुरंत हटाया जाए. वहीं वन मंडल अधिकारी आरसी गोमा ने कहा कि टौणी देवी में चीड़ के पेड़ गिरने वाले हैं. इस संबंध में विभाग तुरंत उचित कारवाई करेगा.