हमीरपुर. सातवें वेतन आयोग कमेटी की रिपोर्ट को लागू करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीण डाक कर्मचारियों से प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेन्द्र राणा ने मुलाकात की. उन्होंने यहां पर कर्मचारियों को आश्वासन दिलाया कि वह प्रभावपूर्ण तरीके उनकी मांग को लेकर केन्द्र सरकार के सामने रखेगे.
पढ़े: लम्बी हड़ताल पर डाक कर्मचारी
साथ ही उन्होंने कहा कि हड़ताल के चलते ग्रामीण डाक व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है. लोगों के पत्र डाक बैगों में बंद पड़े हैं. जिससे आम जन को परेशानी का समाना करना पड़ रहा है. केन्द्र सरकार डाक कर्मियों के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है. जिससे आहत होकर इन कर्मियों को केन्द्र सरकार के विरूद्ध अपनी वजिव मांगों को मनवाने के लिए सडक़ों पर उतरना पड़ा है. सरकार को अपने इस अड़ियल रवैये को छोडक़र हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों की मांगों का समाधान करना चाहिए. ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.