सोलन. प्रदेश सहित जिला सोलन में महिलाओं व युवतियों पर बढ़ते अपराधो पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा महिला सुरक्षा सहायता वैन का आज से शुभ्भारंभ किया गया. जिसको पुलिस अधीक्षक मोहित चावला द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह मोबाइल महिला सुरक्षा वैन शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में महिलाओं के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए तुरंत कार्यवाही करेगी. इस सहायता से वैन में तीन महिला पुलिस कर्मी आते जाते मनचलो पर भी नजर रखेगी. साथ ही स्कूलों व विश्वविद्यालयों के पास भी यह सहायता वैन युवाओं पर निगरानी रखेगी.
महिलाओं व युवतियों के लिए इस सहायता वैन में एसएमएस करने का फोन नम्बर 9459100100 भी अंकित किया गया है. महिलायें फोन पर अपने साथ हो रही अत्याचारों की जानकारी दे सकती है. साथ ही मदद के लिए वह 01792 223840 सहित 100 नम्बर पर फोन कर इस वैन की सहायता ले सकती है. सहायता वैन कुछ ही देरी में महिला की मदद के लिए उसके बताये गये स्थान पर पहुंच जायेगी.
इस बारे अधिक जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने बताया कि महिलाओं व युवतीयों के साथ होने वाली छेड़छाड़ को रोकने के लिए उन्होंनें इस वैन का शुंभारम्भ किया है. इस वैन के माध्यम से स्कूल कॉलेजो सहित सोलन व आस पास के क्षेंत्रों में मनचलो पर निगरानी रखी जायेगी. महिलाओं के साथ-साथ होने वाले छोटे छोटे हादसो को रोकने के लिए यह प्रयास किया है. ताकि वह आगे चलकर बड़े अपराधो में तब्दील न हो. जल्द ही 181 फोन नम्बर भी शुरू किया जायेगा. जिसके बाद महिलायें उस पर भी अपनी शिकायत कर सकती है.
बताते चलें कि निश्चित तौर पर सोलन में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. उम्मीद की जानी चाहिए की पुलिस की यह पहल रंग लाये व इससे महिलाओं के साथ हो रहे किसी भी तरह के अपराध को कम किया जाये.