मंडी(सरकाघाट विधानसभा). भद्रवाद उपतहसील से एक 16 साल के लड़के की गुमशुदा होने की ख़बर आई है. सुरेंद्र पाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसका बेटा अक्षय पांच सितंबर को स्कूल गया था लेकिन वापस घर नहीं लौटा.
सुरेंद्र पाल का 16 साल का बेटा अक्षय कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भद्रवाद में ग्याहरवीं का छात्र है. वह दिनांक 5 सितम्बर को घर से प्रातः काल स्कूल के लिए तैयार हो कर गया था. स्कूल में छुट्टी होने के बाद भी वह घर नहीं आया. तब सुरेंद्र पाल ने स्कूल के प्रधानाचार्य से पूछा तो बताया गया कि वह 5 सितम्बर को स्कूल में आया ही नहीं था.
लड़के के पिता ने उसकी तलाश दोस्तों और रिश्तेदारों के घरों में भी की लेकिन लड़के का कोई अता-पता नही चला. उसके बाद पुलिस में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई गई है. सुरेंद्र पाल ने कहा कि हो सकता है कि कोई उसके लड़के को भगा कर ले गया हो. सुरेंद्र पाल ने पुलिस से अपने लड़के को ढूंढने की प्रार्थना की है. डीएसपी कर्ण गुलेरिया ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है.