सरकाघाट (मंडी). प्रदेश स्तरीय अंडर 14 स्कूलों की 34 वीं खेलकूद प्रतियोगिता का आज शुभारंभ हो गया. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार रंगीला राम राव उपस्थित रहे. समारोह का शुभारंभ सरस्वती वंदना और माता की ज्योति जलाने के बाद शुरू हुआ. मुख्य अतिथि का स्वागत उपशिक्षा निदेशक के डी शर्मा ने शाल और टोपी एवम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
अपने संबोधन में राव ने कहा कि आज कि बेटियों ने देश और विदेशों में भारत का नाम रोशन किया है. राव ने उम्मीद जताई कि इस प्रतियोगिता में भी बेटियां नए कीर्तिमान स्थापित करेंगी. प्रतियोगिता का विवरण प्रस्तुत करते हुए ज़िला खेल उपनिदेशक अनिल गुलेरिया ने बताया कि चार दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 12 ज़िलों की 850 छात्राएं और 250 खेल ऑफिशियल भाग ले रहे हैं.
ये खिलाड़ी छात्राएं खो खो ,कबड्डी, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन, योग,हैंडबॉल खेलों में अपना जौहर दिखायेंगी. प्रदेश सहायक खेल निदेशक राजेश ठाकुर ने अपने संबोधन में बताया कि इन खिलाड़ियों में से राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए चयन किया जायेगा. उपशिक्षा निदेशक प्राथमिक शिक्षा के डी शर्मा ने बताया कि खेलों के दौरान खिलाड़ी छात्राओं को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा.