सोलन. प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राजनैतिक सरगर्मिया शुरू हो गई है. इसी कड़ी में सोलन में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा चुनावों की तैयारियों को लेकर गंजबाजार,अप्परबाजार व लोअर बाजार में जनसंपर्क अभियान चलाया गया.
अभियान की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रविंद्र परिहार व वार्ड के पार्षद पवन गुप्ता ने की. अभियान के तहत कार्यकर्ताओं ने दुकानों में जाकर दुकानदारों व बाजार में मौजूद लोगों को केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया. वही भाजपा कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने की बात कही.
पूर्व नगरपरिषद अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा सोलन के बाजार में जनसम्पर्क अभियान चलाया गया है. अभियान के तहत सभी लोगों से प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने की अपील की गई है.
प्रदेश सरकार को आड़े हाथो लेते हुए उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में संलिप्त है. जिसके चलते प्रदेश में सारे विकास कार्य ठप्प पड़े है. उन्होने सोलन की जनता से भाजपा का विधायक बनाने की अपील की.