मंडी(सरकाघाट). कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में कार्यरत जवान शशि जस्वाल का पार्थिव शरीर जैसे ही आज शाम पाँच बजे उनके पैतृक गाँव समेला पहुंचा तो वहाँ उपस्थित लोगों में हर किसी की आंखें नम हो गई. पार्थिव देह के आंगन में पहुंचते ही सैनिक की धर्मपत्नी शव से लिपट गई. सैनिक की पत्नी, माँ और बहन की चीखों से हर किसी का दिल पसीज उठा. शशि सात वर्षीय पुत्र और 9 वर्षीय पुत्री अपने पीछे छोड़ गए हैं.
शशि के छोटे भाई दिनेश कुमार ने बताया कि उसका भाई हर दिन शाम को सारे परिवार से बात करता था और घटना से पहले भी शाम को उसने परिवार के सभी लोगों से बात की थी, और वह शीघ्र ही छुट्टी लेकर घर आने की बात कर रहा था.
पार्थिव शरीर को डीएसपी कर्ण गुलेरिया सहित पुलिस जवानों ने सलामी दी और पार्थिव शरीर के साथ कुपवाड़ा से आए नायब सूबेदार जस्वाल सिंह व नायक गिरजानंद व पालमपुर से आयी सेना की टुकड़ी ने भी हवा में फ़ायर किया और अपने शस्त्रों को उल्टा कर सलामी दी.
शहीद के चिता को उनके बेटे अंशुल ने मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में एसडीएम डॉ सुरेश जसवाल, डीएसपी कर्ण गुलेरिया, विधायक कर्नल इन्दर सिंह, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार रंगीला राम राव, प्रदेश युंका महामन्त्री यदुपति ठाकुर, सुंदर नगर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष पवन ठाकुर,पंचायत प्रधान अश्विनी कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे.