सिरमौर (नाहन). बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता राजीव बिंदल ने सीएम वीरभद्र सिंह पर जमकर निशाना साधा है.
नाहन क्षेत्र के जमटा में आयोजित भाजयुमों सम्मेलन के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि शिमला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम ने लाल रंग की टोपी ना पहना कर यह साबित कर दिया है कि कांग्रेस व खुद सीएम भेदभाव की राजनीति करते हैं. लाल टोपी कोई बीजेपी का प्रतीक नहीं है.
उन्होंने आगे कहा कि सीएम वीरभद्र सिंह ने खुद विधानसभा में कहा था कि उनके सहयोगी साथी भी लाल टोपी पहने मगर अब खुद सीएम टोपी पर राजनीति करते नजर आ रहे हैं. बीजेपी के कई संगठन प्रदेश भर में सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं. जिसका मुख्य उदेश्य भ्रष्टाचार युवा माफिया राज सरकार को हटाना है.