जयपुर: राजस्थान में कांग्रेस ने एक ही दिन में उम्मीदवारों की दो सूची जारी कर दी हैं. पहले कांग्रेस ने 56 प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. वहीं अब कांग्रेस ने पांच उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट भी जारी कर दी है.
इस लिस्ट में कांग्रेस ने राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर को भीलवाड़ा की जहाजपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया है. इसके अलावा पोकरण से एक बार फिर कांग्रेस ने सालेह मोहम्मद को टिकट दिया है. सालेह मोहम्मद गहलोत सरकार में मंत्री हैं. वहीं कांग्रेस अब तक कुल 156 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है.
पांचवीं सूची में ये शामिल नाम
थोड़ी देर बाद ही कांग्रेस ने पांचवी सूची जारी की. इसमें पांच उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. पांचवीं और चौथी सूची के कुल 61 प्रत्याशी मिलाकर कांग्रेस ने अब तक 156 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं.
पांचवीं सूची में फुलेरा से विद्याधर चौधरी, जैसलमेर से रूपाराम मेघवाल, पोकरण से शाले मोहम्मद, आसिंद से हंगामी लाल मेवाड़ा और जहाजपुर से धीरज गुर्जर के नाम शामिल हैं. इनमें आसिंद को छोड़कर कांग्रेस ने शेष चारों सीटों पर उम्मीदवारों को दोबारा मौका दिया है. जैसलमेर से रूपाराम मेघवाल तथा पोकरण से शाले मोहम्मद मौजूदा विधायक हैं.
जोशी-धारीवाल का नाम पांचवीं लिस्ट में भी नहीं
कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के समय सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के पार्टी के फैसले के खिलाफ जाने वाले यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और पीएचईडी मंत्री महेश जोशी का नाम चौथी लिस्ट में भी नहीं. संभावना जताई जा रही थी कि इस सूची में दोनों नेताओं को टिकट मिल सकता है, लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने एक बार फिर दोनों के नामों को होल्ड कर दिया है.