जयपुर: विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान सामने आया है. गहलोत ने कहा, हमारा वोट शेयर कम नहीं हुआ है. इस चुनाव से पूर्व हुए चुनाव में कांग्रेस पार्टी का जो वोट शेयर था, वही वोट शेयर इस बार फिर आया है, लेकिन जो निर्दलीय उम्मीदवार जीते हुए थे, उनका वोट शेयर बीजेपी की तरफ चला गया है.
अशोक गहलोत ने कहा कि उन्हें राजस्थान में संशय था, लेकिन मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तो साफ पता था कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मालूम हो कि कांग्रेस पार्टी को छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी बीजेपी के हाथों मात मिली है.
राजस्थान में नहीं थी सत्ता विरोधी लहर
मेरा मानना था कि इस बार हमारी सरकार बन जाएगी. चूंकि प्रदेश में सरकार के खिलाफ लहर नहीं थी. राजस्थान वह राज्य था, जहां सरकार के खिलाफ कोई माहौल नहीं था जबकि यह होता है कि जहां सरकार होती है वहां सरकार के खिलाफ विरोध बहुत होता है.
गहलोत ने आगे कहा, हमनें राज्य के विकास और लोकल मुद्दों पर चुनाव लड़ा है, जबकि बीजेपी ने यह चुनाव अलग तरीके से लड़ा है. उन्होंने विकास की बात ही नहीं की है. बीजेपी ने कन्हैया लाल पर चुनाव लड़ा है. बीजेपी ने राज्य में तरह-तरह की अफवाह फैलाई.
अशोक गहलोत ने बना लिया अगला टारगेट
गहलोत का कहना है कि उन्हें हार के दुख से ज्यादा देश की चिंता है. उन्होंने लोकतंत्र के खतरे में होने की बात भी दोहराई है. इसी के साथ गहलोत ने ये भी साफ कर दिया है कि वो राजनीति से ब्रेक लेने के मूड में हरगिज नहीं हैं और उन्होंने अपना अगला टारगेट भी बना लिया है. गहलोत ने कहा, “मैं साधारण कार्यकर्ता की तरह लोगों की सेवा करता रहूंगा. मैंने अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने की अपील सबसे की है.”