हमीरपुर(भोरंज). बैंकों व घरों में चोरी के बाद चोर अब नेताओं के घरों को निशाना बनाने लगे हैं. चोरों ने कांग्रेस प्रत्याशी एवं प्रदेश महिला आयोग की सदस्य प्रोमिला देवी के घर से चोरी के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अतुल कड़ोहता की दुकान से पौने दो लाख रुपये का सरिया चुरा लिया है. भोरंज पुलिस अभी तक चोरों को पकड़ने के बजाय मामला दर्ज करने तक ही सीमित है.
भोरंज उपमंडल में घरों, दुकानों और बैंकों में चोरी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. दो महीने में भोरंज थाना के अंदर चार स्थानों पर लाखों की चोरी हुई है. प्रोमिला देवी के घर में लाखों के गहनों की चोरी का मामला अभी तक ठंडा नहीं हुआ था, तभी अतुल कड़ोहता की दुकान के बाहर रखे करीब 42 क्विंटल सरिया चोरों ने चुरा लिया.
इससे पहले जाहू में मोबाइल फोन की दुकान में चोरी, लदरौर बैंक में चोरी का प्रयास करना, लुदरौर खुर्द कौहली में सरिया की चोरी की घटना, प्रोमिला देवी के घर में आभूषणों की चोरी का मामला अभी तक लोगों की जुबान पर है. इस बारे में भोरंज थाना प्रभारी का कहना है कि चोरों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं. चोरों को अभी तक पकड़ा नहीं गया है.