नई दिल्ली. प्रधानमंत्री Narendra Modi ने शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए ₹7200 करोड़ से ज़्यादा की development projects का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि “NDA सरकार बिहार के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है”, और यह ज़मीन – चंपारण की पवित्र धरती – एक बार फिर विकास की नई कहानी लिखेगी।
Bihar Housing Achievement: PM Awas Yojana का बड़ा दावा
प्रधानमंत्री ने कहा, “हमने PM Awas Yojana के तहत बिहार को Norway, New Zealand और Singapore की कुल आबादी से भी ज्यादा घर दिए हैं।” यह दावा राज्य में सरकार की affordable housing policy और social welfare schemes को नई ऊँचाई पर ले जाता है।
महिलाओं को मिला आर्थिक बल: 3.5 करोड़ Women Bank Accounts
PM Modi ने बताया कि बिहार में 3.5 करोड़ से ज्यादा महिलाओं के बैंक खाते खोले गए हैं। इसके अलावा 24,000 से अधिक self-help groups (SHGs) को ₹1000 करोड़ से अधिक की आर्थिक सहायता दी गई है। अब राज्य में 20 से ज़्यादा “लखपति दीदी” बन चुकी हैं।
Vision for Industrial Bihar: “Patna बनेगा नया Pune”
PM ने अपने भाषण में गया को Gurugram, पटना को Pune, और सूरत की तरह संथाल परगना को विकसित करने की बात कही। उन्होंने कहा, “जैसे मुंबई पश्चिम का गौरव है, वैसे ही हम मोतिहारी को पूर्व का चमकता नाम बनाएँगे।”
दरभंगा-समस्तीपुर दोहरीकरण परियोजना, समस्तीपुर-बछवाड़ा ऑटो-सिग्नलिंग, पाटलिपुत्र में वंदे भारत रखरखाव बुनियादी ढांचा विकास, भथनी-छपरा ग्रामीण रेल सिग्नलिंग, दरभंगा-नरकटियागंज दोहरीकरण (₹4080 करोड़)
इन सभी का उद्देश्य है:
कनेक्टिविटी में वृद्धि, ट्रेन परिचालन दक्षता, ऊर्जा अनुकूलन, यात्री और माल ढुलाई को बढ़ावा
Infrastructure Boost: ₹7200 करोड़ की Projects का लोकार्पण
प्रधानमंत्री ने रेलवे के कई महत्त्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया:
Bihar Elections 2025: Modi सरकार की तैयारी पूरी
राज्य में Bihar Assembly Elections 2025 की तैयारी जोरों पर है। चुनाव अक्टूबर-नवंबर 2025 में संभावित हैं। NDA (BJP, JDU, LJP) जहां सत्ता बचाने की कोशिश में है, वहीं INDIA bloc (RJD, Congress, Left) सत्ता परिवर्तन का इरादा लेकर मैदान में है।
वर्तमान स्थिति:
एनडीए – 131 विधायक (भाजपा – 80, जदयू – 45, हम – 4, निर्दलीय – 2)
विपक्ष – 111 विधायक (राजद – 77, कांग्रेस – 19, भाकपा (माले) – 11, माकपा – 2, भाकपा – 2)