नई दिल्ली. रेलवे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में योग्य रेलवे कर्मचारियों को प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (PLB) देने की मंजूरी दी गई है। यह वार्षिक बोनस परंपरागत रूप से दुर्गा पूजा या दशहरे से पहले दिया जाता है। यह बोनस रेलवे कर्मचारियों को प्रोत्साहन देने और भारतीय रेल के समग्र प्रदर्शन और दक्षता को बढ़ाने के लिए एक अहम कदम माना जाता है।
रेल मंत्रालय ने कहा, “PLB का भुगतान रेलवे कर्मचारियों को प्रदर्शन सुधार की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करने का एक साधन है।”
अधिकतम देय राशि
कैबिनेट ने 78 दिनों के PLB को मंजूरी दी है, जिसकी कुल लागत 1865.68 करोड़ रुपये होगी। इस फैसले से करीब 10.91 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे।
प्रत्येक पात्र कर्मचारी को मिलने वाली अधिकतम बोनस राशि 17,951 रुपये होगी। यह बोनस विभिन्न श्रेणियों के कर्मचारियों को दिया जाएगा, जिनमें ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर (गार्ड), स्टेशन मास्टर, सुपरवाइजर, टेक्नीशियन, प्वाइंट्समैन और अन्य ग्रुप ‘C’ कर्मचारी शामिल हैं।
रेलवे का मजबूत प्रदर्शन
यह बोनस वित्त वर्ष 2024-25 में भारतीय रेलवे के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद दिया जा रहा है। इस दौरान रेलवे ने 1614.90 मिलियन टन कार्गो लोडिंग का रिकॉर्ड बनाया और लगभग 7.3 बिलियन यात्रियों को सफलतापूर्वक यात्रा कराई।
पैकेज्ड पानी “रेल नीर” सस्ता
इसी बीच रेलवे बोर्ड ने अपने पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर ब्रांड “रेल नीर” की कीमत में 1 रुपये की कटौती की है।
शनिवार को जारी एक सर्कुलर में बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे और इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) को निर्देश दिया है कि –
एक लीटर की बोतल की कीमत 15 रुपये से घटाकर 14 रुपये कर दी गई है।
वहीं 500 मिलीलीटर बोतल की कीमत 10 रुपये से घटाकर 9 रुपये कर दी गई है।