ऊना. शिक्षा विभाग में तैनात अधीक्षक पर ग्रेड-2 की एक महिला कर्मचारी ने मलाहत के सेंटर हैड टीचर और प्राइमरी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष पर दुर्व्यवहार और गाली-गलौज करने के आरोप लगाये हैं. पीडि़ता ने इस संबंध में एडीएम ऊना सुखदेव सिंह, डीएसपी हैडक्वार्टर के साथ विभागीय अधिकारियों को भी शिकायत सौंपी है.
महिला का आरोप है कि शिक्षक नेता अक्सर कार्यालय में आकर हुड़दंग मचाते हैं और गैर कानूनी काम करने का दबाव डालते हैं. महिला ने कहा कि गैर क़ानूनी काम करने से मना करने पर शिक्षक नेता तबादले की धमकियां भी देते हैं. अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देते हुए शिक्षक नेता ने महिला कर्मचारी के आरोपों को ग़लत बताया है.
पीडि़ता का आरोप है कि शिक्षक नेता बलविंद्र सिंह अपना मेडिकल बिल लेकर उनके ऑफिस आया था. जब उसे विभागीय आदेशों के मुताबिक दवाओं के रैपर देने को कहा तो वह गाली-गलौज करने के साथ तबादला कराने की धमकी देने लगा. पीड़ित महिला के पक्ष में शिक्षा विभाग का गैर शिक्षक संघ भी उतर आया है. शिक्षक नेता के संघ के अध्यक्ष ने मामले की उचित जांच की मांग की है.
बलविंद्र सिंह बैंस का कहना है कि उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं. मैं अपने मेडिकल बिल लेकर बीईईओ ऑफिस गया था. मेरा ओपीडी बिल 500 रुपये के करीब था जबकि आदेशों के अनुसार एक हजार से ऊपर के बिल पर दवाइयों के रैपर जमा करवाने होते हैं. ऊना के एडीएम सुखदेव सिंह ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है जिसकी उचित जांच करके कार्यवाही की जायगी. अब तो जांच के बाद ही पता चलेगा कि आरोप सही हैं या ग़लत.