नई दिल्ली: भारत के युवा निशानेबाज़ ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (Aishwary Pratap Singh Tomar) ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने मंगलवार को ISSF World Championship 2025 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ फाइनल में पहुंचे ऐश्वर्य
मध्य प्रदेश के 24 वर्षीय ऐश्वर्य तोमर ने क्वालिफिकेशन राउंड में 597 अंकों की बेहतरीन शूटिंग की, जिसमें उन्होंने 40 बार 10 के निशाने लगाए। इस प्रदर्शन के साथ उन्होंने चीन के युकुन लियू (Yukun Liu) द्वारा पिछले साल म्यूनिख ISSF वर्ल्ड कप में बनाए गए वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की।
इस शानदार स्कोर की बदौलत ऐश्वर्य ने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया, जहां उन्होंने 466.9 अंक हासिल किए और सिल्वर मेडल जीता। वहीं चीन के युकुन लियू ने 467.1 अंकों के साथ गोल्ड मेडल जीता, जबकि फ्रांस के रोमें औफ्रेरे (Romain Aufrere) को 454.8 अंकों के साथ ब्रॉन्ज मेडल मिला।
निरज कुमार का भी शानदार प्रदर्शन
भारत के एक और शूटर निरज कुमार (Niraj Kumar) भी फाइनल में पहुंचे और 432.6 अंक के साथ पांचवें स्थान पर रहे। निरज ने भी क्वालिफिकेशन राउंड में 592 अंक हासिल कर अपनी काबिलियत दिखाई।
टीम इंडिया के लिए एक और सिल्वर – ईशा सिंह और सम्राट राणा
दिन के दूसरे मुकाबले में भारत की ईशा सिंह (Esha Singh) और सम्राट राणा (Samrat Rana) की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता। फाइनल में भारतीय जोड़ी को चीन की कियानशुन याओ और काई हू की जोड़ी ने 16-10 से हराया।
भारत के लिए गौरव का पल
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर की यह उपलब्धि भारतीय शूटिंग के लिए एक बड़ा क्षण है। ओलंपिक अनुभव रखने वाले ऐश्वर्य लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थिर प्रदर्शन कर रहे हैं और आने वाले पेरिस ओलंपिक 2028 के लिए भारत की प्रमुख उम्मीदों में से एक बन चुके हैं।
मुख्य बिंदु:
इवेंट: ISSF World Championship 2025
इवेंट श्रेणी: Men’s 50m Rifle Three Positions
मेडल: सिल्वर (Aishwary Pratap Singh Tomar)
वर्ल्ड रिकॉर्ड: 597 (बराबरी)
अन्य भारतीय खिलाड़ी: Niraj Kumar (5वां स्थान)
मिक्स्ड टीम इवेंट: Esha Singh & Samrat Rana – सिल्वर मेडल
