नई दिल्ली. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को उत्तरप्रदेश में सरकार के 6 महीने पूरे होने पर जनता के बीच अपनी उपलब्धि लेकर आये. अपनी सरकार की उपलब्धियां बताने से पूर्व उन्होंने पिछली सरकार पर एक बार फिर जमकर हमले किये.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि राज्य में अराजकता और जंगलराज का माहौल था जिसे दूर करना उनकी पहली प्राथमिकता रही. लखनऊ के लोकभवन में मीडिया को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार ने निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में रोजगार के अवसर बढ़े हैं. उन्होंने कहा अगले तीन सालों में 47,000 पुलिसकर्मियों की बहाली की जाएगी.
उन्होंने कहा कि 6 लाख युवाओं को कौशल विकास से जोड़ा गया है. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उन्होंने राज्य में सुरक्षा का माहौल कायम किया है. उन्होंने कहा “सत्ता में आते ही हमारे लिए सबसे पहला काम था यूपी से जंगलराज को खत्म करना, हमारे मंत्रियों के कठोर परिश्रम से यूपी से अपराध का खात्मा हो रहा है.”
योगी आदित्यनााथ ने कहा कि हमने वादे के मुताबिक किसानों को ऋण-माफी के प्रमाण-पत्र बांट दिये हैं. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में यूपी में एक भी दंगे नहीं हुए हैं. इससे एक दिन पूर्व उन्होंने पिछली सरकारों के खिलाफ श्वेत पत्र जारी किया था जिसमें राज्य में हुए दंगे को नहीं रोक पाने के लिए अखिलेश सरकार की आलोचना की गई थी.