कुल्लू(आनी). वैसे तो पूरे प्रदेश में पार्किंग एक बड़ी समस्या है लेकिन आनी विधानसभा तो इस परेशानी से गंभीर रूप से पीड़ित है. आनी से गुजरना किसी के लिये भी एक चुनौती से कम नहीं है. आनी में जाम की सबसे बड़ी वजह है सड़कों पर पार्किंग की समस्या. आनी 50 से ज्यादा पंचायतों का व्यापारिक केंद्र है. साथ ही आनी होकर वाया जलोड़ी, जोत और कुल्लू जाने वालों का पसंदीदा रास्ता भी है. इसके साथ ही दो दर्जन से ज्यादा सरकारी कार्यालय, सैंकड़ों दुकाने और निजी संस्थान होने के कारण इस इलाके में ट्रैफिक का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. यही वजह है कि यहां दुर्घटनाओं का ग्राफ भी लगातार बढ़ रहा है.
करीब 50 सालों से न तंगहाल सड़कें बदली न ही बढ़ते वाहनों की संख्या को लेकर पार्किंग की कोई व्यस्था बनायी गयी. आनी में दिन-ब-दिन विकराल होती ट्रैफिक समस्या और पार्किंग को लेकर सरकार द्वारा कोई योजना ही नहीं बनायी गयी है. विधायक हों या प्रशासनिक अधिकारी वे ट्रैफिक को लेकर चिंतित जरूर हैं और कुछ करना चाहते हैं लेकिन अब तक कुछ कर नहीं पाये हैं.
एनएच 305 के दोनों तरफ लोग अपनी गाड़ियां पार्क कर देते हैं जिससे सड़क और छोटी हो जाती है. यही कारण है कि कस्बे में पुराने बस अड्डे, किरण बाजार, नये बस अड्डे या रोपड़ी तक यहां-वहां पार्क वाहनों की लंबी कतारें देखी जा सकती है. जिससे भारी जाम लगा रहता है.
आनी एसडीएम ने कहा कि पार्किंग व्यव्यस्था न होने के कारण ट्रैफिक प्लानिंग नहीं हो पा रही है और यह आम समस्या है. इस समस्या को लेकर इलाके के लोगों, व्यापारी वर्ग, वाहन मालिकों, टैक्सी चालकों और जनप्रतिनिधियों आदि के साथ बैठक कर समस्या का समाधान निकालना होगा. आनी के विधायक खूब राम आनंद ने कहा कि हम पार्किंग को लेकर चिंतित हैं और आनी में आने वाले समय में पार्किंग की समस्या का हल जरूर करेंगे.