पाली : वेतन विसंगतियो को लेकर बुधवार को पाली जेल में तैनात पुलिस कर्मियो व जेल प्रभारी राजू सिंह के नेतृत्व में काली पट्टी बांधकर कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा को ज्ञापन दिया. जेल प्रभारी राजू सिंह ने बताया की हमारा विरोध राज्य सरकार द्वारा पांचवे वेतन आयोग में हमारा वेतन पुलिस विभाग से ज्यादा था, वहीं छठे वेतन आयोग में हमारा वेतन उनसे कम हो गया. जबकि हम उनके बराबर कार्य करते है. वे कई बार राज्य सरकार से इसकी सूचना दे चुके हैं लेकिन इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि हम आज एक दिन के लिए भोजन का त्याग करेंगे. इसके साथ ही आने वाले 15 दिनों तक काली पट्टी बांधकर अपना कार्य करेंगे.