नई दिल्ली. अरुणाचल प्रदेश की सीमा से लगते निंगची शहर तक के लिये चीन ने एक्सप्रेस-वे खोल दिया है. यह एक्सप्रेस-वे निंगची को तिब्बत की राजधानी ल्हासा से जोड़ेगा. पांच अरब डॉलर से अधिक की लागत से बनने वाली 409 किमी की इस नवनिर्मित सड़क पर 80 किमी की रफ्तार से गाड़ियां चलाई जा सकती है.
इसी साल सितंबर में चीन ने तिब्बत और नेपाल को जोड़ने वाले एक अन्य सड़क मार्ग का उद्घाटन किया था. चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने अपने समाचार बुलेटिन में कहा है कि 409 किलोमीटर लंबे टोल फ्री एक्सप्रेस-वे ने दो बड़े शहरों को जोड़ा है, जो तिब्बत में पर्यटकों के आकर्षण केंद्र भी हैं.
निंगची-ल्हासा एक्सप्रेस-वे युद्ध के समय भारी वाहनों को ले जा पाने में भी सक्षम हैं. मालूम हो कि चीन ने अपने पड़ोसी देशों में हाल ही में कई एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया है जो भारत के लिये सामरिक दृष्टि से चिंता का विषय है.