मंडी. ऑडियो सीडी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर से पत्रकार वार्ता में सवाल क्या पूछा गया मंत्री जी एकदम से तिलमिला उठे. कहने लगे कि पत्रकार वार्ता जिस विषय को लेकर बुलाई गई है उससे हटकर सवाल क्यों पूछ रहे हो? मंत्री जी आगे बोलते हैं कि ऑडियो सीडी और निजी बात को भूल जाओ. हां मंत्री जी ने वार्ता के दौरान इतना जरूर कहा कि ऑडियो सीडी में उनकी आवाज नहीं है और न ही यह ऑडियो सीडी उनकी है.
बता दें कि शुक्रवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने राहुल गांधी के दौरे की तैयारियों को लेकर होटल राजमहल में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया था. इस दौरान जब बीते दिनों वायरल हुई ऑडियो सीडी को लेकर मंत्री जी से सवाल पूछे गये तो मंत्री जी सवाल सुनते ही भड़क उठे और कहा कि इस सवाल को यहां क्यों पूछ रहे हो?
बता दें कि बीते दिनों एक ऑडियो सीडी वायरल हुई थी जिसमें एक महिला और दो पुरुषों के बीच हुई बातचीत की रिकार्डिंग है. ऐसी चर्चा है कि इसमें एक आवाज स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर की है. हालांकि कौल सिंह ठाकुर इस बात से इनकार कर रहे हैं. इस ऑडियो सीडी में पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल और मौजूदा सरकार के परिवहन मंत्री जीएस बाली को लेकर कई बातें कही गई हैं.