नई दिल्ली. फीफा अंडर 17 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा. अमेरिका से हारने के बाद भारतीय टीम आज(रात 8 बजे) दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में कोलंबिया के साथ खेलेगी. भारत और कोलंबिया दोनों टीमों को आगे बढ़ने के लिये यह मैच जीतना जरूरी है.
अमेरिका से हुये पहले मैच में भारत को 3-0 से हार मिली है. वहीं, कोलंबिया भी घाना से 1-0 से हार चुका है. भारतीय अंडर-17 टीम के मुख्य कोच लुई नॉर्टन डी माटोस कोलंबिया से जीत को इतिहास बनाना मानते हैं. उन्होंने कहा कि वे जीतने के लिये खेलेंगे क्योंकि उनके पास कोई विकल्प नहीं है.
अमेरिका से हुये मैच में भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. भारतीय टीम पहले आधे मैच में कोई प्रतिरोध नहीं कर पाई. हालांकि आखिरी आधे मैच में भारत के प्रदर्शन में थोड़ा सुधार जरूर दिखा. भारतीय टीम इससे पहले मैक्सिको में हुये मैच में कोलंबिया से 3-0 से हार चुकी है.
टीम के मिडफ़ील्डर सुरेश सिंह कहते हैं, “हमने जो ग़लती अमेरिका के ख़िलाफ़ मैच में की, उसे सुधारेंगे और अपने फ़ैन्स को निराश नहीं करेंगे. हालांकि हार-जीत खेल का हिस्सा है लेकिन हम अपने अगले मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.”
उम्मीद है कि भारतीय टीम अमेरिका से हुये मैच की गलतियों को नहीं दोहरायेगी और सबक लेते हुये सुरेश सिंह की बातों को पूरी कर पायेगी. हार के बावजूद भारतीय दर्शकों के उत्साह में कोई कमी नहीं है. टिकट खिड़की पर अब भी भीड़ देखने को मिल रही है.
फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप के 17वें संस्करण में भारत के 6 शहरों, दिल्ली, गोवा, कोच्चि, गुवाहाटी, कोलकाता और नवी मुंबई में मैच खेला जा रहा है. 6 अक्टूबर से शुरू होने वाली यह प्रतियोगिता 28 अक्टूबर तक चलेगी. इस बार 24 देश वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे हैं.