ऊना. एनएसयूआई ने महंगाई के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एनएसयूई प्रदेश अध्यक्ष करुण शर्मा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने पैदल बाईक्स लेकर पैट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों के विरुद्ध हल्ला बोला.
इस दौरान एनएसयूआई प्रदेश प्रभारी सन्नी मेहता विशेष रूप से उपस्थित रहे. एनएसयूआई नेताओं ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अधिक दाम होने के बावजूद कम दाम पर पैट्रोल डीजल दिया जाता था, जबकि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण आज देश में आम जनता महंगाई के बोझ तले दब रही है.