शिमला. ठियोग विधानसभा क्षेत्र से कैबिनेट मंत्री विद्या स्टोक्स ने हाईकोर्ट में दायर याचिका वापस ले ली है। नामांकन रद्द होने के बाद स्टोक्स ने बुधवार को हाईकोर्ट में रिटर्निंग अफसर के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की थी।
बुधवार दोपहर याचिका पर करीब अढ़ाई घंटे तक सुनवाई हुई थी लेकिन बाद में स्टोक्स ने याचिका ही वापस ले ली। गौर हो कि फार्म बी में कमियां पाए जाने के चलते उनका नामांकन रद्द किया गया था। उनके स्थान पर कांग्रेस के प्रत्याशी दीपक राठौर मैदान में रह गए थे।
विद्या और दीपक दोनों ने कांग्रेस की ओर से नामांकन भरा था। अपने नामांकन में दीपक ने कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की ओर से अधिकृत पत्र लगाया था जबकि विद्या के पास पार्टी प्रदेशाध्यक्ष का हस्ताक्षर किया गया पत्र था।
मंगलवार को भाजपा और माकपा ने उनके आवेदन पर आपत्ति जताते हुए निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की। दोनों पार्टियों का कहना है कि एक ही पार्टी से 2 उम्मीदवारों ने नामंकन किया है, जो गलत है।