शिमला. हिमाचल चुनाव शबाब पर है और भाजपा कांग्रेस के बड़े नेताओं के तीखे बयान चुनावी मौसम की गर्मी बढ़ा रहे हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शिमला में प्रेसवार्ता आयोजित कर भाजपा पर तीखे तंज कसे. उन्होंने वीरभद्र सिंह को कांग्रेस का स्टार प्रचारक बताने के साथ ही चुनावी अखाड़े का सबसे बड़ा पहलवान कहा.
भाजपा शोर कर रही है कांग्रेस काम
सुरजेवाला ने कहा कि दंगल में जब पहलवान अच्छा हो तो भीड़ इकट्ठा करने की कोई जरूरत नहीं. कांग्रेस का पहलवान वीरभद्र सिंह हिमाचल के लोगों की च्वायस है. भाजपा की घबराहट सही है. कांग्रेस के सभी लोग अपना काम कर रहे हैं. कुछ शोर करते हैं कुछ सिर्फ अपना काम करते हैं. भाजपा नेताओं का जोर सुर्खियां बटोरने पर ज्यादा है.
भाजपा के मुख्यमंत्री फेस चार्जशीटेड, जमानत पर
उन्होंने कहा कि भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और उनके पुत्र संसद अनुराग ठाकुर चार्जशीटेड हैं और जमानत पर हैं. उन्हें कांग्रेस की चार्जशीट पर कोर्ट जाकर उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाना चाहिए था. क्यों इस मामले को लंबित रखा है.
शाहजादा मॉडल जय शाह की संपत्ति 16 हजार गुना कैसे बढ गई. 51 करोड़ विदेश से आया बातें कौन सा बिजनेस किया, इस मामले का खुलासा क्यों नहीं कर रहे. विजय माल्या जो राज्यसभा सदस्य थे 9 हजार करोड़ लेकर भाग गए, व्यापम घोटाला, इस भ्रष्टाचार के मॉडल की चर्चा कर लेते.
‘ओनली भाषण, नो शासन’
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि 41 महीने पहले मोदी सरकार का गठन हुआ था. लेकिन आज जनता इसे झूठी और जुमलों से भरी सरकार कह रही है. वह आज फिर जुमलों की पोटली लेकर शिमला आए हैं. उनका नारा है ‘ओनली भाषण नो शासन’.
जुमलों के बाबू मोदी की सरकार पहाड़ी राज्यों की दुश्मन है. विशेष श्रेणी राज्य की मांग को सिरे से ठुकरा दिया. 2014 में मंदी की रैली में मोदी की घोषणा की कि चंडीगढ़ से लेह तक रेल चलेगी लेकिन आज तक चर्चा तक नहीं. वही सोलन रैली से कहा था कि सेब के आयात पर ड्यूटी के गुणा बढ़ाएंगे लेकिन आज 3 लाख टन सेब का आयात चीन न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है.
हाल ही में शिमला से उड़ान योजना शुरू की और कहा हवाई चप्पल वाला हवाई जहाज में जायेगा. आज भी किराए 15 हजार से कम नहीं. सुरजेवाला ने पूछा कि काला धन कहां गया। 100 फीसदी काला धन वापस आ गया है तो वह कहां गया जो दावा करते थे 5 लाख करोड़ पकड़ा जाएगा. गुजरात के सीएजी रिपोर्ट में 20 हजार करोड़ का घपला सामने आया है जिसमे 3 हजार करोड़ के गैस कुएं के भी थे. इस भ्रष्टाचार का क्या हुआ.