नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर के बारामुला के उरी सेक्टर में सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की है. घुसपैठ की कोशिश करते हुए 2 आतंकियों को मार गिराया है.
उरी सेक्टर में 2 आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, तभी सेना ने उनकी हरकत को भांप लिया और मार गिराया. सेना के एक अधिकारी ने कहा कि उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई है और दो आतंकवादी मार गिराए गए हैं.
इससे पहले सेना के अफसर बीएस राजू ने शुक्रवार को बताया था कि 6 महीनों में तकरीबन 80 आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा. भारतीय सेना कुछ समय से जम्मू कश्मीर में ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ चला रही है.