हमीरपुर(सुजानपुर). पशु पालन विभाग सुजानपुर जिला के पालतू पशुओं का मुफ्त वैक्सीनेशन कर रहा है. जानवरों में खुर-मुंह की बीमारी न फैले इसके लिए टीकाकरण किया जा रहा है. अगर आपके घरद्वार में विभाग की टीम पहुंच जाए तो अपने पालतू पशुओं का फ्री टीकाकरण जरूर करवाएं. खुर-मुंह रोग से पीड़ित पशु खाना-पीना छोड़ देता है और लंगड़ाना शुरू कर देता है. अगर समय पर इसका इलाज नहीं किया जाता है तो उसकी मौत भी हो सकती है.
कुछ पशुपालकों को है संशय
पशु पालन विभाग गर्मी व सर्दी के मौसम में टीकाकरण करता है क्योंकि इस दौरान रोग के फैलने की काफी संभावना होती है. ऐसा देखा जाता है कि पशुपालक पालतू जानवरों की वैक्सीनेशन करवाने से परहेज करता है. कुछ पशुपालकों का मानना है कि वैक्सीनेशन से उनके पालतू जानवरों को कुछ हो सकता है या फिर दूध देना छोड़ सकते हैं. वहीं विभाग की मानें तो वैक्सीनेशन से पालतू जानवरों में कोई साइड-इफेक्ट नहीं होता है. विभाग का कहना है कि पशुपालकों को अपने जानवरों में वैक्सीनेशन जरूर करवाना चाहिए.