शिमला. आर्मी ट्रेनिंग कमांड में सेवारत कर्नल को तीन दिनों के रिमांड पर भेज दिया है. जबकि इस दुष्कर्म में कर्नल के साथ शामिल अन्य आरोपी अभी फरार है. कर्नल व इसके साथी पर लेफ्टिनेंट कर्नल की बेटी के साथ गैंगरेप करने का आरोप है.
घर बुलाया फिर किया दुष्कर्म
21 वर्षीय युवती को कर्नल ने मॉडल बनाने का झांसा देकर घर बुलाया और फिर पहले से घर पर मौजूद एक अन्य साथी के साथ मिलकर दुष्कर्म को अंजाम दिया.
युवती ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि पिता के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होने गई थी तो कर्नल अंकल ने कहा उनकी बेटी मुंबई में रहती है. यदि तुम्हें मॉडल बनना है तो मुम्बई जाकर मेरी बेटी के साथ रह सकती हो. इस दौरान दोनों के नम्बर एक्सचेंज हुए. युवती ने अपनी कई फोटोग्राफ्स कर्नल को भेजी, ताकि वह युवती की तस्वीरें अपनी बेटी को मुंबई भेज सके. जिसके बाद इसी बारे में बातचीत करने के लिए युवती को घर बुलाया.
संबंधित खबर : कर्नल ने मॉडल बनाने का झांसा देकर लड़की के साथ किया दुष्कर्म
जबरन शराब पिलाई
युवती का आरोप है कि मैं जैसे ही घर पहुंची तो कर्नल ने दरवाजा बंद कर दिया. बाथरूम में पहले से एक आदमी था, जो भी बाहर कमरे में आ गया. दोनों ने जबरन शराब पिलाई और नशे की हालत में दुष्कर्म किया. जिसके बाद युवती बेहोश ही गई और शाम को होश आते ही नंगे पैर अपने घर दौड़ आई. इस बीच कर्नल ने युवती को मुंह बंद रखने की धमकी दी और डराया कि यदि किसी को कुछ बताया तो पिता की नौकरी चले जाएगी.
यह भी पढ़ें : गुड़िया कांड : आईजी, एसपी व डीएसपी सहित 9 पुलिसकर्मियों की न्यायिक हिरासत बढ़ी