ऊना : इंसान में अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो मंजिल पाना मुश्किल नहीं होता. ऐसा ही जज्बा ऊना शहर के गुरूसर मोहल्ला निवासी अंशु कौशल ने दिखाया है. अंशु का चयन इसरो (भारतीय आंतरीक्ष अनुसांधन संगठन) में हुआ है. हिमाचल का अंशु पहला ऐसा लड़का है जो इसरो में वैज्ञानिक तौर अपनी सेवा देगा. वहीं अंशु ने बताया कि मेरे आदर्श पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम हैं.
अंशु कौशल ने माऊंट कार्मल स्कूल रक्कड़ कॉलोनी में दसवीं कक्षा तक पढ़ाई पूरी की. इसके बाद टक्का रोड़ पर स्थित श्रीश्री रविशंकर स्कूल ऊना में बारहवीं की पढ़ाई पूरी की.अंशु ने आईआईटी रोपड़ में मैकेनिकल इंजीनियर की डिग्री हासिल की. इसरो कमेटी द्वारा लिए गए इंटरव्यू में पूरे भारत से कुल 26 का चयन किया गया. इसमें हिमाचल अंशु का नाम भी शामिल है. डिग्री पूरी होने के बाद अब अंशु कौशल आंध्र प्रदेश के श्रीहरीकोटा सतिश धवन स्पेस सेंटर शाह में 12 जुलाई को रिपोर्ट करेंगे. अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता व बड़े पिता को दिया है. अंशु ने कहा कि मेरी इस सफलता के लिए परिजनों ने मेरा पूरा साथ दिया.