कांगड़ा(इन्दौरा). मंड क्षेत्र के गांव तमोता के पास नेशनल हाइवे (पंजाब हिमाचल सीमा) पर अवैध रूप से ले जा रहे क्रशर का ट्रक को माइनिंग ऑफिसर ने रोककर उस पर मौके पर ही अवैध निकासी अधिनियम के तहत 15000 हजार रुपए जुर्माने के रूप में वसूले.
इस संबंध में जानकारी देते हुए माइनिंग ऑफिसर नीरज कुमार ने बताया कि काफी दिनों से इस क्षेत्र से अवैध खनन कर क्रशरों द्वारा बिना और बिल एम फार्म क्रशर सामग्री बाहरी राज्यो में बेची जा रही है. जिससे हिमाचल सरकार को करोड़ों का चूना लग रहा है.
उन्होंने कहा कि इस पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जाएगा उन्होंने क्रशर मालिकों को भी आग्रह किया के बगैर एम फार्म और बिना बिल अपना माल बाहर ना भेजे, नहीं तो उन पर बनती कानूनी कारवाई अमल में लाई जाएगी.