कांगड़ा(नूरपुर). कस्बा जसूर के युवा तुषार शर्मा को राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ का राष्ट्रीय महासचिव और हिमाचल प्रभारी पंडित कमल किशोर ने महासंघ का प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया है. इस नियुक्ति पर प्रदेश अध्य्क्ष तुषार शर्मा ने कहा कि महासंघ ने जो उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है उसे वह पूरी निष्ठा के साथ निभायेंगे.
उन्होंने कहा कि वह प्रदेश में ब्राह्मण समुदाय को एकजुट कर आरक्षण के खिलाफ समाज को एकजुट करेंगे. इस नियुक्ति के लिए तुषार ने राष्ट्रीय ब्राह्मण महसंघ के राष्ट्रीय महासचिव और हिमाचल प्रभारी पंडित कमल किशोर कपिल और प्रदेश के अध्यक्ष पंडित अनिल शर्मा का धन्यावाद किया है.