शिमला(रामपुर बुशहर). जिला शिमला के उपमंडल रामपुर की ज्यूरी-सराहन सड़क मार्च अप्रैल 2018 तक बहाल होगी. इसके लिए लोनिवि ने फांउडेशन बनाने का काम पूरा कर लिया गया है. जिसमें अब स्लेब डालने की तैयारियां की जा रही है. ज्यूरी की तरफ से 150 मीटर का डंगा और सराहन की ओर दो सौ मीटर करीब कटिंग करनी है.
ग्रामीणों को हो रहा है आर्थिक नुकसान
जून महीने से यातायात के लिए बाधित ज्यूरी-सराहन सड़क के बंद होने से सराहनवासियों को बहुत सी परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है. इस दौरान सराहन में पर्यटकों के कम आने से ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है.
हालांकि लोक निर्माण विभाग सराहन ने यातायात के लिए ज्यूरी-नानण सड़क वैकल्पिक रूप से बहाल रखी है. लेकिन उस सड़क की हालत भी खस्ता है. वहीं सराहन पहुंचने के लिए दूसरी सड़क गौरा मशनू से भी लोगों द्वारा आवाजाही की जा रही है.
ज्यूरी नानण सड़क पर की आवाजाही करना मुश्किल
क्षेत्र में बर्फबारी शुरू होने वाली है जिससे गौरा मशनू सड़क यातायात के लिए बंद हो जाएगी और ज्यूरी नानण सड़क पर की आवाजाही करना मुश्किल हो जाएगा. ऐेसे में सराहन वासियों को भारी मुश्किलों से दो चार होना पड़ सकता है. जिसे लेकर ग्रामीण कई बार अपना रोष व्यक्त कर चुके हैं.
बर्फबारी के मौसम में रहेगा निर्माण जारी
लोक निर्माण विभाग सराहन के एसडीओ के एल सुमन ने बताया कि पुल निर्माण के लिए फांउडेशन का काम पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा कि मार्च अप्रैल तक सड़क यातायात के लिए बहाल कर ली जाएगी. बर्फबारी के मौसम में भी निर्माण जारी रहेगा.