शिमला(शिमला ग्रामीण). युवक के परिजन अभी शादी की तैयारी में ही थे कि अचानक घर पर पुलिस पहुंच गई. पता चला कि उस पर दुराचार का आरोप लगा है. मामला शिमला के बालूगंज थाने का है. पुलिस के अनुसार पीड़ित युवती उसी शहर की रहने वाली है. आरोपी युवक न्यू शिमला सेक्टर चार का रहने वाला है.
शादी का झासा देकर कई बार किया दुराचार
युवक की शादी 30 नवंबर को होने जा रही थी. पुलिस में दिए बयान के अनुसार पीड़ित युवती का आरोप है कि इस युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुराचार किया. अब आरोपी किसी दूसरी युवती से शादी कर रहा है. पुलिस का कहना है कि युवक सामान्य श्रेणी का है जबकि युवती आरक्षित वर्ग की है. युवती का आरोप है कि पिछले कुछ दिन से आरोपी फोन नहीं उठा रहा था.
युवक के खिलाफ मामला दर्ज
बाद में उसे पता चला कि उसकी शादी कहीं और होने जा रही है. इसके बाद उसने युवक से मिलने की कोशिश की लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई. आखिरकार युवती परेशान होकर बालूगंज थाना पहुंची और अपनी शिकायत दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज कर लिया.
अब आरोपी की तलाश की जा रही है. युवक की कल से शादी है लेकिन यह घर से गायब हो गया है. बालूगंज थाना पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है.